यूक्रेन ने युद्धविराम समझौते का स्वागत किया, अब अमेरिका से रूस को मनाने की उम्मीद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों को युद्धविराम समझौते का समर्थन किया है, लेकिन ये भी कहा कि अब अमेरिका पर रूस को भी इसके लिए राजी कराने की जिम्मेदारी है। जेलेंस्की का यह बयान यूक्रेन के युद्धविराम समझौते के लिए सहमति देने के बाद सामने आया है। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी युद्धविराम समझौते के प्रस्ताव की तारीफ की है और कहा कि अब गेंद रूस के पाले में है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युद्धविराम समझौते पर क्या कहा
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि 'यूक्रेन युद्धविराम समझौते का स्वागत करता है। हम इसे सकारात्मक तौर पर ले रहे हैं। हम इस तरह के कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अब अमेरिका को रूस को भी इसके लिए मनाना चाहिए। हम तैयार हैं और अगर रूस भी मान जाता है तो युद्धविराम काम करेगा।'
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत हुई। इस बातचीत में यूक्रेन की तरफ से राष्ट्रपति के सलाहकार एंड्री यरमाक और विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा और रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव शामिल हुई। वहीं अमेरिका की तरफ से बैठक में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज शामिल हुए। अमेरिका ने बीते दिनों यूक्रेन को दी जाने वाली खुफिया जानकारी रोक दी थी, अब 30 दिनों के लिए युद्धविराम समझौते के तहत अमेरिका यूक्रेन को फिर से खुफिया जानकारी मुहैया कराएगा। अब अमेरिका, रूस की भी इस युद्धविराम समझौते पर सहमति बनाने की कोशिश करेगा। यूक्रेन ने युद्धविराम समझौते में यूरोपीय संघ को भी शामिल करने की मांग की है।
'गेंद अब रूस के पाले में'
अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई बातचीत और इसमें युद्धविराम पर सहमति बनने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खुशी जताई और उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'अब साफ तौर पर गेंद रूस के पाले में है।'