केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि 44वें चेस ओलंपियाड की मेजबानी करना भारत के लिए गर्व का विषय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेस ओलंपियाड की मशाल हर दो साल में भारत से शुरू होगी। 44वें चेस ओलंपियाड की मशाल रिले में किरण रिजिजू और अंतरराष्ट्रीय चेस फेडेरेशन के अध्यक्ष आर्केडी ड्वारकोविच भी शामिल हुए। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी इसका हिस्सा बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंद्रा गांधी स्टेडियम से मशाल रिले की शुरुआत की। मशाल रिले में शामिल होन के बाद रिजिजू ने कहा "44वें चेस ओलंपियाड की मेजबानी का अनुभव भारत को हमेशा याद रहेगा। पहली बार भारत में इतने बड़े इवेंट का आयोजन हो रहा है। सबसे अहम बात यह है कि मशाल जो किसी ओलंपिक इवेंट का प्रतीक है, वो हर दूसरे साल भारत से शुरू होगी।"उन्होंने आगे कहा कि मशाल को प्रज्जवलित करना एक ऐसी चीज है, जो उस देश के साथ भावनात्मक रूप से गहरा रिश्ता रखती है, जहां इसकी शुरुआत हो रही है। यह मशाल हर दूसरे साल भारत में प्रज्जवलित होगी। यह सभी के लिए पवित्र समय है और जो परंपरा अभी शुरू हुई है उसे जारी रखा जाना चाहिए।