भोपाल  । मध्यप्रदेश में 8 अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी। मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसका प्रस्ताव भेजा था। बिजली की दरों में 2.64 प्रतिशत की वृद्धि होगी। आयोग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 45,971 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। वर्तमान विद्युत-दर (टैरिफ) में राजस्व अंतर की राशि रुपए 1181 करोड़ रुपए के अंतर की भरपाई के लिए ये वृद्धि की है।
घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक मार पड़ेगी। उनकी 8 पैसे से लेकर 12 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी हुई है। फिक्स चार्ज 5 रुपए से लेकर 12 रुपए तक बढ़े हैं। सबसे अधिक मिडिल क्लास पर भार पड़े। जो वर्ग 50 से लेकर 150 यूनिट खर्च करता है। उसका सबसे अधिक बढ़ा है।