लो- वोल्टेज की वजह से पंखे, कूलर, मशीन सब बंद हो चुके हैं और पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।ग्रामवासियों का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या निराकरण के लिए कई बार विद्युत विभाग से कहा गया, पर अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका। भीषण गर्मी में पारा 43 डिग्री से पार हो गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। इन दिनों लचर बिजली आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की परेशानी गई है। तेज धूप व उमसभरी गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग व्याकुल हैं। दोपहर में बिजली की आपूर्ति बंद रहती है। वहीं रात में भी बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं रह रही है। निर्बाध रूप से बिजली नहीं रहने से इन्वर्टर भी सही से काम नहीं कर रहा,