भोपाल। भोपाल में गेहूं खरीदी के लिए 85 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं इन सभी केन्द्रों पर किसान स्लाट बुक कर पूर्व से ही टोकन लेकर गेहूं का विक्रय कर सकेगा।
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल में गेहूं खरीदी के लिए सभी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं कराई गई है। विक्रय केन्द्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं लगे और किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए सरकार के निर्देश पर गेहूं खरीदी केन्द्रों पर सभी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई है।
भोपाल जिले में गेहूं विक्रय के लिए 32  हजार 256 से अधिक एवं चना विक्रय के लिए 880 पंजीयन कराया गया है। पिछले वर्ष 2.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की गई थी। असमय बारिश की संभावना देखते हुए खुले में खरीदी होने पर तुरंत गेहूं को वेयर हाउस में भेजने की व्यवस्था की गई है। अधिक गेहूं खरीदी होने पर यदि गेहूं का निरंतर उठाव नहीं हो रहा है तो गेहूं को व्यवस्थित रखकर त्रिपाल से ढकने के लिए निर्देश दिए है।