5 नवंबर 2024 को 36 साल के हुए विराट कोहली को कुछ देने के बजाए युवराज सिंह ने उनसे मांगा है. युवराज ने विराट से वो चीज मांगी है जिसका पूरी दुनिया ही बेसब्री से इंतजार कर रही है. वो खास चीज जिसकी डिमांड विराट के 36वें बर्थडे पर युवराज की तरफ से की गई है, वो उनका फॉर्म और एक बड़ी इनिंग. जी हां, युवराज सिंह ने बर्थडे के बधाई संदेश में इसी बात की मांग विराट कोहली से की है.

युवराज सिंह ने विराट को दी बर्थडे की बधाई
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को पोस्ट करते हुए लिखा – जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, किंग कोहली. निराशा के बाद ही आशा की उम्मीद जगती है. उसी आशा की ख्वाहिश लिए पूरी दुनिया आपकी ओर देख रही है. आप पहले भी ऐसी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि इस बार वैसा ही करके दिखाएंगे. ढेर सारा प्यार. युवराज सिंह ने अपने बधाई संदेश में भले ही सीधे तौर पर कुछ नहीं लिखा पर उनकी बातों का मतलब साफ है कि विराट फॉर्म में लौटकर बड़ी पारी खेलें और दुनिया भर के फैंस का इंतजार खत्म करें.

युवराज के अलावा दूसरे क्रिकेटरं ने भी किया विश
वैसे विराट कोहली को 36वें जन्मदिन की बधाई देने वालों में युवराज सिंह अकेले नहीं रहे. उनके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. आकाश चोपड़ा ने पुराने दिनों को याद कर लिखा कि उसी दिन लगता था कि ये लड़का कुछ अलग करेगा. एस. बद्रीनाथ ने लिखा कि चीकू से GOAT बनने तक. आपके तेवर ने इंडिया के क्रिकेट खेलने का स्टाइल बदल दिया. सुरेश रैना ने भी बधाई देते हुए विराट के बेहतर भविष्य की कामना की.