जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के सिस्सू में शनिवार को हुई स्नो मैराथन में देश के कोने-कोने से पहुंचे कुल 124 धावकों ने बर्फ में दौड़ लगाई। माइनस पांच डिग्री तापमान और 10240 फीट की ऊंचाई पर धावक बर्फ में दौड़े तो कइयों की सांसें फूल गईं। 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी के सिस्सू में आयोजित देश की पहली स्नो मैराथन में काजा की तंजिन डोलमा को महिला वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। बर्फ के बीच 42 किलोमीटर की दौड़ को डोलमा ने पांच घंटे, पांच मिनट और 30 सेकेंड में पूरा किया। पुरुष वर्ग की मैराथन में शाश्वत ने 4 घंटे 41 मिनट 7 सेकेंड का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से मनाली में ही रह रहे हैं। दूसरे स्थान पर 6 घंटे एक मिनट 55 सेकेंड का समय लेकर बलदेव रहे। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के सिस्सू में शनिवार को हुई स्नो मैराथन में देश के कोने-कोने से पहुंचे कुल 124 धावकों ने बर्फ में दौड़ लगाई। माइनस पांच डिग्री तापमान और 10240 फीट की ऊंचाई पर धावक बर्फ में दौड़े तो कइयों की सांसें फूल गईं। सुबह एडीएम केलांग प्रिया नागटा ने मैराथन का शुभारंभ किया, जबकि उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।